वक्त की मांग -रिलायंस ने मुफ्त कालिंग व बहुत सस्ती दरो पर इन्टरनेट की सुविधा?
रिलायंस
ने मुफ्त कालिंग व बहुत सस्ती दरो पर इन्टरनेट की सुविधा देने की घोषणा की
है । यह हमारे देश की विडंबना ही कही जाएगी कि जिस देश मे गरिबी अपनी जङे
जमाये हुए है, और देश की सबसे बडी समस्या हो, वहाँ ऐसी सेवाए सस्ती हो रही
है जिनका गरिबी उन्मूलन और गरिबो से दूर दूर तक कोई सम्बन्ध नही है । जबकि
होना यह चाहिए कि दैनिक जीवन के उपभोग की वस्तुए सस्ती की जाती । ताकि
गरिबी और महगांई की मार झेल रहे लोगो को कुछ राहत मिल पाती। लेकिन हमारे
देश मे स्मार्ट फोन ग्राहको को बहतरीन सुविधाए दी जा रही है, जो समान्यत
उपरी वर्ग से आते है, इसे हास्यास्पद कहे या विडंबना । देश के लगभग 25 करोङ
जनता अब भी गरिबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रही है । फोन पर सस्ती बाते और
सस्ते इन्टरनेट की सुविधाए के बारे में जानने और लाभ उठाने का तो इनके पास
समय ही नही होता । ये बेचारे तो दो वक्त की रोटी का जुगाड करने मे ही उलझे
रहते है। मगर शायद इनकी सुध लेने वाला कोई नही है । गरिबो की प्राथमिकता
दो वक्त की रोटी है, इन्टरनेट डाटा और फ्री कालिंग नही। जब पेट ही भरा नही
होगा तो बात कैसे होगी। इसीलिए गरिबी उन्मूलन के लिए सार्थक पहल किए जाने
की जरूरत ज्यादा है ।
Comments
Post a Comment